चंडीगढ़

5 जनवरी 2023

दिव्या आज़ाद

व्यापारी एकता मंच द्वारा चंडीगढ़ प्रशासक की एडवाइजरी कॉउंसिल के मेंबर व भाजपा मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित एक निजी होटल में चाय पर चर्चा नामक एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मंच के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने शिरकत की। इस विशेष सत्र पर लीज़ होल्ड को फ्री होल्ड में बदलने, एफ ए आर अप्रूवल तथा प्रशासन  द्वारा मनमाने ढंग से भेजे का रहे विभिन्न उल्लंघनों के नोटिस व अन्य गंभीर मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इन सभी मुद्दों पर संजय टंडन ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे सभी ज्वलंत मुद्दों का जल्द से जल्द प्रशासन से बातचीत कर हल निकालने का भरसक प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर इस सत्र के आयोजक अवि भसीन ने कहा कि क्योंकि वे प्रशासक की एडवाइजरी कॉउंसिल के  सदस्य हैं, ऐसे में वे सभी व्यापार से जुड़े मामलों को कॉउंसिल में रख कर उनका हल निकालने का पूरी कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY