चण्डीगढ़

29 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जहां चामुंडेश्वरी सीट के साथ- साथ उत्तर कर्नाटक के बादामी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बीजेपी ने सिद्धारमैया को कड़ी टक्कर देने के लिए बादामी से ही वरिष्ठ नेता श्रीरामुलु को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा सिद्धारमैया  को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ भाजयुमो के नेता भी श्रीरामुलु का चुनाव प्रचार करने बादामी रवाना हो गए हैं। इन नेताओं में भाजयुमो के स्थानीय अध्यक्ष एडवोकेट गौरव गोयल व सचिव नरिंदर लुबना एवं अभिनव शर्मा आदि मुख्य हैं। ये नेतागण वहां भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव के मार्गदर्शन में सघन चुनाव प्रचार अभियान छेड़ेंगे। गौरव गोयल काफी सक्रिय व मुखर नेता हैं जो पार्टी के पक्ष में डटकर प्रचार करने के लिए जाने जातें हैं। उनकी इसी काबलियत को देखते हुए पार्टी ने उन्हें कर्नाटक की कांटे की टक्कर देखते हुए ये अहम् जिम्मेदारी दी है।

बता दें कि श्रीरामुलु ने मंगलवार 24  अप्रैल को सिद्धारमैया के खिलाफ बादामी सीट से पर्चा भरा था। श्रीरामुलु बाजे-गाजे और लाव-लश्कर के साथ निकले। उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और बीजेपी के कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार येदियुरप्पा की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा था। श्रीरामुलु बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं के बेहद करीबी हैं और चित्रदुर्गा के मोल्कानमुलू विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY