चंडीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र लीज को फ्रीहोल्ड रूपांतरण

0
1585
World Wisdom News

चंडीगढ़

19 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ में भी औद्योगिक क्षेत्र के लिए दिल्ली की तर्ज पर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को लीज से फ्री होल्ड कन्वर्जन के रेट करने पर एडमिनिस्ट्रेटर्स एडवाइज़री काउन्सिल के तहत बनाई गयी इंफ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी सिफारिश को लेकर चंडीगढ़ के व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है|

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ इंडस्ट्री सेल के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए लिया गया सब कमेटी के फैसले की प्रशंसा की है और कहा कि पिछले 40 वर्षों से शहर के व्यापारियों की यह मांग लंबित पड़ी थी| कई बार इस पर चर्चा की गयी लेकिन इस पर कोई फैंसला नहीं हुआ| अब जब कमेटी द्वारा सिफारिश करके दिल्ली भेजने का फैंसला किया है तो इससे व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल बन गया है| उन्होंने कहा कि लीज से फ्री होल्ड कन्वर्जन पुरे हिंदुस्तान में है लेकिन दुर्भग्यवंश चंडीगढ़ शहर में इसे लागु नहीं किया गया| पहले इसे कलेक्टर रेट के साथ क्लब किया गया था जो किसी के लिए भी मुमकिन नहीं और जिसके कारण आज तक प्रॉपर्टी ट्रांसफर नहीं हुई|

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल प्लाट में फ्लोर एरिया रेशो (एफ ए आर) पहले 200 प्रति वर्ग था जो अब 3400 प्रति वर्ग हो गया जिसके कारण आधी मंज़िल बनाने के लिए भी प्लाट की कीमत से ज्यादा पैसा देना पड़ेगा जिसके कारण व्यापारी इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाया| अब रेट काम होने से इस स्कीम का फायदा लिया जा सकेगा|

अवि भसीन ने कहा कि अगर यह कार्य हो जाता है तो चंडीगढ़ के व्यापारियों को बहुत बड़ी रहत मिलेगी और इससे व्यापार भी बढ़ेगा जिससे शहर में युवाओं को रोजगार मिलेगा और शहर की तरक्की होगी|

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.