सपा-बसपा गठबंधन पर चंडीगढ़ के नेताओं में खुशी की लहर

0
2047

चंडीगढ़

14 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

सपा और बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने प्रेस वार्ता करके जैसे ही गठबंधन का ऐलान किया तो दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। चंड़ीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने गठबंधन का स्वागत करते हुए जमकर मायावती और अखिलेश जिन्दाबाद के नारे लगाए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते हुए लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर मेहनत करने का संकल्प किया गठबंधन का ऐलान होते ही सपा और बसपा कार्यकर्ता सपा अध्यक्ष विक्रम यादव, से मिलने पहुंचे इस अवसर पर सपा के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी कुमार अम्बेडकर, सचिव राधेश्याम यादव, सचिव अधिवक्ता चंद्रजीत यादव, रणवीर सिंह भोला राय रमेश राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस गठबंधन के लिए अपनी खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY