Site icon WorldWisdomNews

चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा वेंडर्स फीस में बढ़ोतरी के फैसले का होगा विरोध: चंडीगढ़ युवा दल

चंडीगढ़

14 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

एक अप्रैल से स्ट्रीट वेंडर्स पर ज्यादा आर्थिक भार डालते हुए बढ़ी हुई लाइसेंस फीस चार्ज करने के फैसले का चंडीगढ़ युवा दल ने कड़े शब्दों में विरोध किया है युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ ओर सयोंजक सुनील यादव ने बताया कि एक अप्रैल से शहर के वेंडर्स की लाइसेंस फीस बढ़ रही है। टाउन वेंडिंग कमेटी ने लाइसेंस फीस पांच फीसद बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।


यादव ने कहा कि कोरोना काल के कारण यह फीस न बढ़ाई जाए। कोरोना की महामारी से वेंडर परेशान है। महामारी के कारण व्यापार, काम-धंधे सब धीमे हैं. आमदनी बंद होने से कई वेंडरों के परिवार परेशान हैं। किस्म-किस्म के विरोधाभासी नियमों के चलते वेंडरों के बीच असमंजस भी बढ़ रहा है। इस असमंजस को दूर करने में भी नगर निगम द्वारा तत्परता का परिचय नहीं दिया जा रहा है।