चंडीगढ़ पुलिस और द थम्परज कैफ़े राइडिंग क्लब ने धार्मिक संस्थाओं का जताया आभार

0
1503
चंडीगढ़
13 जून 2020
दिव्या आज़ाद
लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा में जी जान से जुटी धार्मिक संस्थाओं का आभार जताते हुए द थम्परज कैफ़े राइडिंग क्लब और चंडीगढ़ पुलिस के आपसी सहयोग से आज सम्मानित किय गया। इनके द्वारा आज चंडीगढ़ के उन गुरुद्वारा साहिब,मंदिर,चर्च और अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पास जाकर उन्हें ग्रैटीच्यूड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह और गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेक्टर 34 के प्रेसिडेंट साधु सिंह ने क्लब के पदाधिकारियों और चंडीगढ़ पुलिस के कर्मियों को सिरोपा पहना कर समस्त मानव समाज की मंगलकामना हेतु अरदास की गई।

LEAVE A REPLY