चंडीगढ़
9 जनवरी 2023
दिव्या आज़ाद
जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी यूनिट चंडीगढ़ के कन्वीनर राजकुमार जालान व राष्ट्रीय संयोजक भगतराज दिसावर ने चंडीगढ़ के सभी सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रधान और उनके महासचिवों कि मीटिंग सेक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर पर बुलाई थी उसमें शामिल सेक्टर 32 हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान ओम क्लास व पीजीआई सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्रीपाल चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन के मुख्य सलाहकार जयपाल बागड़ी और सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति चंडीगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चड्डा व बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी के चंडीगढ़ अध्यक्ष धर्मवीर दिसावर सभी ने संगठन का पुरजोर सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह ठेका प्रथा खत्म होनी चाहिए और 13 गांव ठेके पर दिए जा रहे हैं नगर निगम प्रशासन को अपना यह प्रस्ताव वापस लेना चाहिए और एम.आर.एफ. प्लांट सेक्टर 25 मैं जो हादसा हुआ है सफाई कर्मचारी रोशनी के साथ उसके लिए 2000000 रुपए की मांग और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए संगठन की मांग सभी ने सहमति जताई और सभी यूनियनों के प्रधानों ने कहा कि अगर प्रशासन 20 जनवरी 2023 तक संगठन से बातचीत नहीं करता और अपने फैसले को नहीं बदलता तो 25 तारीख को होने वाले राजभवन पर विशाल धरना प्रदर्शन में एक साथ मिलकर सहयोग करेंगे मीटिंग में शामिल सभी प्रधान व महासचिवों और संगठन के पदाधिकारी शाम को 7:30 बजे लां भवन सेक्टर 37 में S.C कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला जी से मिले और हादसे की शिकार सफाई कर्मचारी रोशनी के बारे में चेयरमैन साहब को अवगत कराया और अपना ज्ञापन सौंपा और कहा की नगर निगम प्रशासन को मुआवजा देने के लिए कमीशन बात करें।