चंडीगढ़

26 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 29 साईं मंदिर को शिर्डी दरबार की लुक देने का काम शुरू हो गया। आज सुबह बाबा की काकड़ आरती के तुरंत बाद बाबा के दरबार का पूजन के बाद निर्माण का काम शुरू किया गया । साईं मंदिर के मुख्य भवन एवम बाबा के चबूतरे को शिर्डी स्थित बाबा के दरबार की लुक देने के लिये हिमाचल से मंगवाए गए विशेष पत्थरों को दीवारों पर लगाया जाएगा।

बाबा के दरबार के पुनः निर्माण के कार्य के लिए मिस्त्री भी हिमाचल से लाये गए है । पुनः निर्माण का काम बाबा के समाधि दिवस 15 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।

LEAVE A REPLY