चण्डीगढ़ सहकार भारती ने इंदिरा कॉलोनी में जरूरतमंदों को राशन बांटा

0
1514
चण्डीगढ़
6 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
कोरोना वायरस संकट में चाइल्ड हेल्पलाइन, चण्डीगढ़ सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश ने इंदिरा कॉलोनी में जरूरतमंदों को राशन बांटा। इस मौके पर आईटी पार्क के एसएचओ लखविंदर सिंह, एसआई टीका सिंह, पैरा लीगल वालंटियर गोपाल अत्री व राजेश कुमार जी ने लोगों को संदेश दिया के इस महामारी के संकट में दूरियां बनाकर रखें, बार बार हाथ धोंये, अपने आसपास साफ-सफाई रखें, बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले, किसी भी प्रकार की अफवाहों के शिकार मत होइए व किसी को खांसी सांस लेने में दिक्कत बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY