चण्डीगढ़

3 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

जिम्नेजियम हाल, सेक्टर 10 में आज चण्डीगढ़ स्टेट सीनियर एंड जूनियर आर्टिस्टिक/जिमनास्टिक चैंपियनशिप शुरू हुई जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रहीं हैं। चण्डीगढ़ जिम्नास्टिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर बॉयज के लिए पोम्मेल हॉर्स, रोमन रिंग्स, पैरेलल बार्स, वॉल्टिंग टेबल, रिंग्स व फ्लोर के तहत प्रतियोगिताएं हुईं जिसके विजेता आकाश आर्या, सुरेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, अभय शर्मा, विक्रम व मोहित रहे जबकि जूनियर गर्ल्स की कैटेगरी के तहत अन- ईवन बार्स, वॉल्टिंग टेबल, बैलेंसिंग बीम व फ्लोर एक्सरसाइज प्रतियोगिताएं रखी गईं जिनमें भारती, कावेरी आर्य, मानवी, महक शर्मा व भावना डढवाल रहीं। कल सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स के मुकाबले होंगे। ये जानकारी जिम्नास्टिक कोच शशि नारायण ने दी।

LEAVE A REPLY