चण्डीगढ़
9 नवंबर 2020
दिव्या आज़ाद
ब्राइट ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन से. 23 और सकेतड़ी शिव कावड़ संघ के सहयोग से से. 23 की मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें दुकानदारों व उनके कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 48 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। एसोसिएशन के प्रधान नरेश महाजन, महासचिव संजीव अग्रवाल, सतीश बंसल, परमिंदर सिंह, दीपक बतरा, परम कुकरेजा आदि और चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन और उनकी टीम ने यहां आकर रक्तदाताओं को ड्राई फ्रूट्स देकर उनका हौंसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY