चंडीगढ़ ट्रेडर्स संगठन सेक्टर 17 ने सफाई कर्मचारियों को बांटी फेस शील्ड

0
1668

चंडीगढ़

16 जून 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ ट्रेडर्स संगठन सेक्टर 17 की मीटिंग अध्यक्ष कमलजीत पंछी की अध्यक्षता में हुई । इसमें कोरोना की लड़ाई में लगे सभी सफाई और बागवानी कर्मचारियों को फेस शील्ड और मास्क देने की निर्णय लिया ।

बाद में ट्रेडर्स संगठन की टीम ने इन कर्मचारियों को सामान बंटा । इस मौके पर संगठन के एल सी अरोड़ा,मनदीप सिंह,गुरमीत सिंह,नरिंदर जैन,के एन सोढ़ी,राकेश जैन,संदीप ग्रोवर,दीपक कुमार,रवि कुमार,सनी बेदी,बलबीर सैनी इत्यादि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY