कुछ एक ऑटो वालों के कारण ही सभी ऑटो वाले बदनाम हो रहो है : तिवारी

चण्डीगढ़

20 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 
ऑटो वेलफेयर ऐसोसियेशन के चेयरमैन शशीशंकर तिवारी एवं अध्यक्ष सोमनाथ ने ट्राईसिटी चण्डीगढ़ में आए दिन कुछ एक अपराधिक तत्व ऑटो चालकों द्वारा किये गए अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चण्डीगढ़ ऑटो वेलफेयर एसोसियेशन ट्राईसिटी बिल्कुल इसके खिलाफ है और इन कुछ एक ऑटो वालों के कारण ही सभी ऑटो वाले बदनाम हो रहो है। दोनों नेताओं ने चण्डीगढ़, पंचकुला और मोहाली पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जो भी ऑटो वाला गलत काम करता है उसके खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाये, और वहां पर वेलफेयर के एक-एक कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन को सहायता करने के लिए तैयार है। चण्डीगढ़ पुलिस महानिरिक्षक श्री तेजविन्दर सिंह लूथरा से शशिशंकर तिवारी और सोमनाथ ने मांग की है कि ऑटो वालों के साथ बैठक किया जाए एवं प्रोत्साहित किया जाये। जिसमें अपराधों पर काफी अंकुश लगेगा और जो ऑटो ड्राईवर डरकर पुलिस से कोई बात नहीं बताते वो निडर होकर पुलिस-प्रशासन से खुलकर बात करेंगे और अपराधियों को पकड़वाने में मदद करेंगे इसके अलावा दोनों नेताओं ने पुलिस-प्रशासन से प्रार्थना की है कि लाईसेंस के साथ पुलिस द्वारा आईकार्ड जारी ािया जाए जो पुलिस एवं ऑटो में चढ़ने वाले यात्री को पता चले की ये ऑटो ड्राईवर पुलिस द्वारा वेरीफाई है।

LEAVE A REPLY