चंडीगढ़
4 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज चंडीगढ़ के पलसौरा गांव में चंडीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) एवं चंडीगढ़ कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ द्धारा आयोजित ग्रामीण सम्मलेन में कहा कि जहाँ देश के विकास का रास्ता गांव की गलियों से गुजरता है वही भाजपा के राज चंड़ीगढ़ के गाँवो के साथ बहुत बड़े धोखे किये गए | आज विकास की झूठी शोर में गाँव बदहाल हो रहे है और साथ ही उदासीनता के शिकार है।
बंसल ने कहा कि “असंवैधानिक तरीके से चंडीगढ़ के गाँवों को नगर निगम के दायरे में ला दिया ,पहले गाँवों के सरपंचो को प्रशासन और भाजपा सरकार ने विश्वास में लिया और कहा की इन गाँवो को शहर में फायदा होगा,लेकिन बाद में सख़्त कानून लाकर कह दिया जो कुछ भी लाल डोरा के बाहर बना होगा उसे गैर कानूनी माना जायेगा,ये वादाखिलाफी है | कांग्रेस के समय जब लोगों ने मुझे सांसद बनाया था तब मनीमाजरा के दर्शनी बाग़ ,हल्लोमाजरा के दीप काम्प्लेक्स,गोबिंदपुरा,में हमने नोटिफिकेशन वापस करवाई थी | हमने एक और योजना पर काम किया था कि गांवो में जो भी घर तादाद में लाल डोरा के बाहर बने है उनको प्रशासन हाथ तक नहीं लगाएगा और कांग्रेस जब तक थी किसी मकान पर प्रशासन ने पर हाथ तक नहीं लगाया | लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार आई खुड्डा अली शेर में मकानों को बुलडोज़र से गिरा दिया | ये है भाजपा का गाँव के प्रति प्यार ? ”
कांग्रेस के इस ग्रामीण सम्मेलन में पहुंचे हज़ारों की संख्या में पहुंचे गांववासियों को सम्बोधित करते हुए पवन कुमार बंसल ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है तब से गाँवों में व्याप्त निराशा और भविष्य की चिंता है |इस सरकार ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है,दस लाख का जो सूट पहनते है उन्होंने गरीब किसानो को एक दिन का 17 रूपये का भत्ता देकर बेहद भद्दा मजाक किया है।
इस मौके पर बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ को ज़रूरतमंद बजट को भी नकार रही है ऐसे में यहाँ का भाजपा प्रशासन गाँव के लोगों पर शहर के मुताबिक टैक्स लगाकर उनके जेबों से पैसे वसूल कर रहा है |
ग्रामीण सम्मलेन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि” भाजपा की सांसद, अध्यक्ष और प्रशासन ने चंडीगढ़ के गाँवों के साथ धोखा किया है ,वे सब जानते थे की गाँवों में होने वाले पंचयत चुनावो में कांग्रेस परचम लहराती ,इसीलिए उन्होंने गाँवों को नगर निगम में डाल दिया | जब कांग्रेस की सरकार होगी उसके बाद एक भी मकान लाल डोरे के बाहर नहीं तोड़े जाएंगे| पवन कुमार बंसल सांसद रहते हुए हमेशा गाँवों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा बजट लाये और उन्होंने विकास के अनेक ठोस काम किये ”
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला,गुरप्रीत सिंह हैप्पी, राजू पलसौरा दलजीत सिंह,डीडी जिंदल ,भूपिंदर सिंह बढ़ेड़ी,हरफूल कल्याण ,सुरिंदर सिंह ,गुरबक्श रावत,एच एस लकी ,मंजीत सिंह चौहान ,देविंदर लुबना,ठाकुर करतार सिंह ,संदीप भारद्धाज ,हरमेल केसरी ,श्याम सूंदर शर्मा ,चौधरी राणा मोहन, सहित विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस प्रेजिडेंट ,गाँवों के पूर्व पंच सरपंच,कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।