चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस व चण्डीगढ़ युवा दल ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
1925
चण्डीगढ़
15 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने आज से. 20 स्थित गुरुद्वारा चौक पर पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की व केंद्र सरकार से मांग की की पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए ऐसा सबक सिखाया जाये की भविष्य में वो भारत की तरफ आँख उठा कर देखने की भी हिम्मत ना कर सके। इस प्रदर्शन में युवा नेता सुनील राजपूत, बरिंदर ठाकुर, सौरभ, केवल सिंह, रितिक, पुखराज, सनी, हरप्रीत सिंह पम्मा, शंटी, राजेश व अखिल आदि शामिल थे।
इसी सिलसिले में से. 46 की मार्किट में चण्डीगढ़ युवा दल के कार्यकर्ताओं अखिल ठाकुर, विनायक बंगिया, सुनील यादव,  प्रिंस, रितिक, प्रबल, विजय राणा, गौरव राणा, शैरी खान, काकू, विक्रम राणा, संजय, वंश चौहान आदि ने रोष मार्च निकाला व पाकिस्तान विरोधी नारे लगा कर सरकार से आंतकवाद को देश की धरती से हमेशा हमेशा के लिए समूल ख़तम कर देने की मांग उठाई।

LEAVE A REPLY