युवा कांग्रेस ने योगी का पुतला फूंका 

0
2187

चण्डीगढ़

27 जून 2018

दिव्या आज़ाद 

लखनऊ में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस जिला नं.1 द्वारा आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसकी अगुआई नगर युवा प्रधान बिंदु ठाकुर ने की। प्रदेश सचिव नवदीप सिंह ने इस मौके पर भाजपा पर विपक्ष को कुचलने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों से निपटने में नाकाम पुलिस योगी-मोदी के बाउंसर्स  की तरह कार्य रही है। देश में अपराधकाल चल रहा है और कांग्रेसी नौजवानों ने इसको समाप्त करने का बीड़ा उठाया है।
इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिला नं.1 के उपप्रधान धीरज कुमार, आशु लव कुमार, संजीव बिरला, अभिषेक शर्मा, आशीष गजनवी, जानू मलिक, नवदीप, अमनदीप सिंह, निखिल कौशल, संदीप हनी, विनायक बंगिया, सुनील यादव, बलकार सिंह अदि युवा कांग्रेसी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY