चंडीगढ़
15 फरवरी 2020
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिछले साल हुए पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को मटका चौक सेक्टर 16 पर श्रद्धांजलि दी। कार्यकरणी अध्यक्ष लव कुमार ने कहा कि वे सबसे अलग थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’ वही लव कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले को 1 वर्ष होने हो गया है,लेकिन कई सवाल आज भी जिंदा है ।जांच रिपोर्ट का क्या हुआ ?,300 किलो RDX कैसे आया, खुफिया एजेंसियों को खबर क्यों नही थी, आतंकवादी देवेंद्र सिंह का क्या रोल था ?
इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव सीता रमन लम्बा व युवा काँग्रेस प्रभारी बूंटी शेलके ने 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद जवानों को याद करते हुए कहा, भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। संपूर्ण राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।इस मौके पर प्रवक्ता अभिषेक शैंकी, आशीष गजनवी, नवदीप सिंह, दीपक लुबानां, रवि पराशर, मीडिया कोडिनेटर विनायक बंगीआ, सुनील यादव बलकार सिंह विक्टर, धीरज गुप्ता अदि नेता मौजूद रहे