चंडीगढ़
10 जून 2020
दिव्या आज़ाद
अनलॉक 1.0 के भी कई दिन बीत जाने के बाद भी फिटनेस सेंटर खोलने को लेकर सरकार की तरफ से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही ओर फिटनेस सेंटर के लगातार बंद रहने से फिटनेस सेंटर के संचालको व स्टाफ के बीच खासी नाराजगी देखने को मिल रही है इस बीच बुधवार को चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ के सहयोग से पावर लिफ्ट जिम बुड़ैल व गैलेक्सी जिम के संचालकों व स्टाफ ने गाँव बुड़ैल में प्रदर्शन किया इस में युवा नेता परिक्षित राणा व सुनील यादव ने भी विशेष रूप से शामिल हुए इस मौके पर फिटनेस सेन्टर संचालक अशवनी कुमार ने कहा कि उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है सरकार को बिना देर किए जिम को विशेष गाइडलाइन के साथ खोलने की इजाजत देनी चाहिए देश में लॉकडाउन-5 और अनलॉक-1 की शुरुआत हो चुकी है. केन्द्र और चंडीगढ़ प्रशासन ने लॉकडाउन खत्म करने की दिशा में कदम बढा दिया है. चंडीगढ़ में भी अब कन्टेमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह दुकानें खोलने का निर्देश जारी हो चुका है इस मौके पर युवा नेता परिक्षित राणा व विनायक बंगिया ने कहा कि सरकार को जिम खोलने का आदेश जारी करना चाहिए फिट रहने के लिए जिम की अपनी अहमियत है पिछले करीब तीन महीनों से जिम बंद हैं और संचालकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है इससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है इधर जिम बंद होने का असर सिर्फ फिटनेस प्रेमियों को ही नहीं खल रहा बल्कि फिटनेस एक्सपर्ट या जिम ऑनर भी हालात से परेशान हैं सरकार की सभी गाईडलाईन का पालन हम लोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार को जिम के लिए विशेष गाईडलाईन देते हुए जिम खोलने का निर्देश जारी करना चाहिए जिम से कोरोना फैलेगा नहीं बल्कि लोगों का इम्युनिटी सिस्टम और बेहतर होगा इस मौके पर जिम संचालक विकाश शर्मा, विक्रमजीत चीमा,रितिक बंगिया, भुसन ददरिया, केसर राणा भी प्रदर्शन में शामिल हुए।