चण्डीगढ़ का द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
963

चण्डीगढ़

11 अप्रैल 2022

दिव्या आज़ाद

अहमदाबाद (गुजरात) के ट्रांस्टेडिया स्टेडियम में हुई द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में चंडीगढ़ की पुरुष एवं महिला योग टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए ओवरआल द्वितीय रनर्स-अप का ख़िताब हासिल किया। चण्डीगढ़ ने इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक तथा महिला वर्ग में चौथा स्थान अर्जित किया।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष तेजपाल सिंगल एवं महासचिव रोशन लाल की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ योग टीम ने सफलतापूर्वक प्रतिभागिता के साथ क्षेत्र का परचम लहराया। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जितेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ पुरुष टीम में विनय, देव, ईश्वर, अभय और प्रभाकर शामिल रहे जबकि महिला वर्ग में मल्लिका, प्रोमिला, अलीशा, ज्योति और लक्ष्मी शामिल रहीं। इस टीम के अन्य सदस्य में महिला कोच सुश्री सुधा एवं पुरुष कोच रोहित घावरी रहे।  

LEAVE A REPLY