चतुर्थ मां सरस्वती पूजा समारोह कल 30 जनवरी को   

0
1720
चण्डीगढ़
29 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
नव युवक पूर्वांचल सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा वसंत पंचमी के मौके पर चतुर्थ मां सरस्वती पूजा समारोह गैस कॉलोनी ग्राउंड, ग्राम दरिया में कल 30 जनवरी को आयोजित किया जा रहा रहा है जिसके तहत सुबह 9 बजे क्लश स्थापना व पूजा अर्चना होगी जबकि दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें लोकप्रिय भोजपुरी कलाकार राकेश रसिया व विजय बबुआ गीत- संगीत प्रस्तुत करेंगे।

मूर्ति विसर्जन 31 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चंडीगढ़, के अध्यक्ष शाशिशंकर तिवारी, उमाशंकर शुक्ला, मृत्युंजय कुमार पांडेय व भूषण तिवारी आदि हैं।

LEAVE A REPLY