चण्डीगढ़

16 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद 

शहर की जूडो खिलाड़ी सुश्री कामिनी यादव ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में 40 से कम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उनके कोच कृष्ण लाल, जो सेक्टर 42 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जुडो कोच हैं, ने बताया कि कामिनी यादव  यहाँ नियमित तौर पर आती हैं व प्रतिदिन लगभग 4 घंटे अभ्यास करती हैं। उनके मुताबिक यह कामिनी यादव की कड़ी मेहनत व लगन का ही  परिणाम है कि उन्होंने इतने कठिन व बड़े मुकाबले में पदक जीता। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उम्दा प्रदर्शन करतीं रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में पिछले दिनों 5 से 8 फरवरी तक खेली गई थी।

LEAVE A REPLY