शहर के रियल इस्टेट व्यापारी सुरेन्द्र पाल सिंह एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित

0
581

चंडीगढ़

1 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

भारत सरकार के काॅरपोरेट अफैयर्स मंत्रालय के अधीन सीए समुदाय की सर्वोच्च संस्था – दी इंस्टीच्यूट आॅफ चार्टेड अकाउंटेंड्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) और देशव्यापी औद्योगिक संघ – फैडरेशन आॅफ इंडियन इंस्डट्री (एफआईआई) ने गत दिनों गुरुग्राम में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टमेंट लैंडस्केप के दौरान शहर के रियल इस्टेट व्यापारी सुरेन्द्रपाल सिंह को रियल इस्टेट उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया है। आयोजकों द्वारा उन्हें यह पुरस्कार ‘बेस्ट रियल इस्टेट मैनेजमेंट पोर्टफोलियो’ की श्रेणी में दिया गया है। सुरेन्द्रपाल सिंह को यह पुरस्कार यूएई स्थित उम्म अल कुवैन के राजसी परिवार के सदस्य शेफ माजिद राशिद अल मुल्लाह द्वारा अन्य दुबई और नई दिल्ली स्थित व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल ने कहा कि यह अवार्ड उन्हें रियल इस्टेट जगत में और नये आयाम स्थापित करने में प्रेरित करता रहेगा।

LEAVE A REPLY