चंडीगढ़
8 नवंबर 2020
दिव्या आज़ाद
दिनांक 7 नवंबर 2020 को भाजपा शासित चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा आज तोड़ फोड़ किया गया जिसका विरोध स्थानीय निवासियों के साथ शशि शंकर तिवारी स्टेट जनरल सेक्रेटरी चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवम एक्स मेयर हरफूल चंद कल्याण के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया की कूड़ा करकट उठाने वाले 62 परिवार “The Chandigarh Allotment of Pre Fab Shelters for the rehabilitation of rag pickers on license basis scheme 2008”
लाइसेंस आधार योजना 2008 में कूड़ा बीनने वालों के पुनर्वास के लिए प्री फैब शेल्टर्स का चंडीगढ़ अलॉटमेंट किया गया था। तो यह 62 परिवार हर महीने 600 रुपए टिन शेड का किश्त एवम बिजली पानी अलग से चुकाता था।और अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
जो भाजपा शाशित प्रशासन ने इनका घर यह कहकर उजाड़ने में लगा है की मलोया में 3000 प्रति माह किराया पर आपको मकान दिया जा रहा है।
जो कांग्रेस नेता तिवारी एवम कल्याण ने इसका विरोध किया कि जो कांग्रेस ने स्कीम बनाई थी कि 800 रुपए प्रति महीना पर दिया जाए।
जो वर्तमान में CHB इनको 3000 रुपए देने को बोल रहा है उसका चण्डीगढ़ कांग्रेस विरोध करती है।
तिवारी और कल्याण ने कहां की यह वो परिवार है। जो शहर को साफ सफाई करने में अहम योगदान है और यह सब परिवार अति गरीबी में आता है जो वर्तमान में भाजपा सरकार उजाड़ने में लगी हुई है।
इस मौके पर स्थानीय नेता एवम चण्डीगढ़ कांग्रेस के अनुसूचित जाति (SC) के प्रदेश संयोजक शमशेर लोहटिया ने कहा कि प्रशासन जबरदस्ती हमारे उपर स्मॉल फ्लैट स्कीम 2006 वाला स्कीम थोप रहा है जबकि हम लोगो को (“The Chandigarh Allotment of Pre Fab Shelters for the rehabilitation of rag pickers on license basis scheme 2008”
लाइसेंस आधार योजना 2008 में कूड़ा बीनने वालों के पुनर्वास के लिए प्री फैब शेल्टर्स का चंडीगढ़ अलॉटमेंट किया गया था।)
प्रशासन को तो हम लोगो को फ्री में बसाना चाहिए क्योंकि हम अति गरीब और अति पिछड़ा में आते है।
इन्हीं सब बातो को लेकर शशि शंकर तिवारी,हरफूल चंद कल्याण , शमशेर लुहाटीया ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बी.पी सिंह बदनौर से मांग किया कि इन 62 परिवारों को पक्का अलॉटमेंट किया जाए न की किराए पर दिया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित बिट्टू बिटावर , सुरेश घावरी,रोशन लाल ,रणवीर ,सोनू, जलेब सिंह, जगदीश,सूरज,सीमा रानी, कमलेश मधु,कविता, संतोष इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।