चण्डीगढ़
29 अक्टूबर 2018
दिव्या आज़ाद
नगर प्रशासन द्वारा बार-बार पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले मकानों के लाभार्थियों को गुमराह किये जाने के विरोध में कॉलोनी संघर्ष समिति ने शनिवार दोपहर 2 बजे से पुलिस बूथ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 चंडीगढ़ के पास 24 घंटे की सामूहिक सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की थी जो रविवार को समाप्त की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने भूख हड़ताल करने वालों से मुलाकात कर उनको भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगें एक बड़े मंच पर पेश करेंगे। इसको देखते हुए समिति ने भूख हड़ताल खत्म करने का फैंसला लिया।
कॉलोनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुरदेव यादव ने बताया कि सरकार लगातार कॉलोनी के लोगो को गुमराह कर रही है। चण्डीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने भी समिति की मांगों का पूरा समर्थन किया व धरने में शामिल हुए।
यादव ने कहा कि जिस समय 2016 में नगर निगम का चुनाव हुआ था उस समय कॉलोनी वालो से वादा किया गया था कि उन्हें जल्द ही पुर्नवासित कर दिया जाएगा परन्तु ऐसा नही हुआ जिसके विरोध में 19 जनवरी 2018 को भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए हजारो की संख्या में लोग निकले। उस समय भी आश्वासन दिया गया कि अप्रैल 2018 तक पुनर्वासित कर दिया जाएगा। उसके बाद भी कई तारीख देने बाद प्रशासन सिर्फ झूठ बोल रहा है कि बस जल्दी ही आपको मकान दे दिए जायंगे। यादव ने कहा कि अब हमें सरकार की बातो पर विशवास नहीं रहा इसलिय मजबूर होकर अपनी पुरानी मांगो को लेकर कॉलोनी की गरीब और मजबूर जनता भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से से समिति की मुख्य रूप से चार मांगे है :-
1. जिन लोगो के मकानों के 900 रूपये हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 में जमा है, उन लोगो को नवम्बर 2018 से मकान देने का काम शुरू किया जाए,
2. जिन लोगो का किसी कारणवश मकानों के फार्म पेडिंग में डाल दिए गए है, उनके लिए कॉलोनी न. 4 में कैंप लगाकर उनको भी मकान देने का काम शुरू किया जाए,
3. सांसद किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कॉलोनीवासियों से वादा किया था की जिन लोगो का किसी कारणवस बायोमैट्रिक सर्वे नहीं हुआ उनका बायोमैट्रिक सर्वे कराया जाएगा, सांसद साहिबा अपना वादा पूरा करे व
4. जिन लोगो का 2015 तक कॉलोनी में रहने के कोई भी प्रूफ हो उन लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का प्रबंध किया जाए, और जब तक उनको मकान नहीं मिलता उनकी झुगिया न तोड़ी जाए।
समिति के महासचिव राजेंदर यादव ने कहा कि हमारी यह भूख हड़ताल सोई हुई सरकार को जगाने और उनके द्वारा किये वादों को याद दिलाने के लिए जरुरी है, अगर समय रहते सरकार अपना वादा नहीं पूरा करती है तो कॉलोनी के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरे शहर में विरोध करेंगे।
1. जिन लोगो के मकानों के 900 रूपये हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 में जमा है, उन लोगो को नवम्बर 2018 से मकान देने का काम शुरू किया जाए,
2. जिन लोगो का किसी कारणवश मकानों के फार्म पेडिंग में डाल दिए गए है, उनके लिए कॉलोनी न. 4 में कैंप लगाकर उनको भी मकान देने का काम शुरू किया जाए,
3. सांसद किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कॉलोनीवासियों से वादा किया था की जिन लोगो का किसी कारणवस बायोमैट्रिक सर्वे नहीं हुआ उनका बायोमैट्रिक सर्वे कराया जाएगा, सांसद साहिबा अपना वादा पूरा करे व
4. जिन लोगो का 2015 तक कॉलोनी में रहने के कोई भी प्रूफ हो उन लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का प्रबंध किया जाए, और जब तक उनको मकान नहीं मिलता उनकी झुगिया न तोड़ी जाए।
समिति के महासचिव राजेंदर यादव ने कहा कि हमारी यह भूख हड़ताल सोई हुई सरकार को जगाने और उनके द्वारा किये वादों को याद दिलाने के लिए जरुरी है, अगर समय रहते सरकार अपना वादा नहीं पूरा करती है तो कॉलोनी के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरे शहर में विरोध करेंगे।