चण्डीगढ़
24 मई 2017
दिव्या आज़ाद
मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड चौक से कुछ दूर स्थित कब्रिस्तान व ईदगाह में कई पेड़ों को नाजायज ढंग से काट दिये जाने का आरोप लगा है। शिकायकर्ता मनीमाजरा के मोहल्ला चूडिय़ावाला निवासी दिलावर खान व अन्यों ने इस बाबत चण्डीगढ़ के उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी, चंडीगढ़ वन विभाग के निदेशक संतोष कुमार, मनीमाजरा के कब्रिस्तान व ईदगाह में लगे पेड़ों को नाजायज ढंग से काटकर बेचने की शिकायत की अधिकारियों से दिलावर खान का आरोप है कि यहां के प्रबंधकों ने इस्लामिया कमेटी के नाम से एक फर्जी और पारिवारिक कमेटी बना रखी है। इस कमेटी के लोग अवैध रूप से कीमती पेड़ों को काटकर यमुनानगर के आसपास स्थित क्षेत्र में बेच रहे हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि यहां चण्डीगढ़ और पंचकूला के काफी लोग माथा टेकने आते हैं व पर्यावरण सही रहे इसके लिए पौधारोपण भी करके जाते हैं। इस कारण यहां काफी संख्या में कीमती पेड़ उग आए थे परंतु इन लोगों इन्हें एक-एक करके साफ करना शुरू कर दिया। इसके अलावा हर वीरवार को भी काफी संख्या में यहां लोग मजारों पर पैसा और चादर चढ़ाने आते हैं। इस सारी आमदनी, जो लाखों रुपयों में है, को भी खुर्द-बुर्द कर दिया जाता है और किसी को कोई हिसाब नहीं दिया जाता है। दिलावर खान का कहना है कि इस फर्जी पारिवारिक कमेटी के लोगों ने इस ईदगाह व कब्रिस्तान पर जबरन कब्जा कर रखा है व कुछ सरकारी जमीन भी हथियाई हुई है। उन्होंने इस सभी की कड़ाई से जांच किये जाने की मांग उठाई है।
शिकायत मिल गई है, जल्द एक्शन होगा: संतोष कुमार
इस बाबत जब आज चण्डीगढ़ के वन विभाग के निदेशक संतोष कुमार आईएफएस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस सारे मामले की शिकायत मिल गई है व जल्द ही सारी जांच करके एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में लगे सभी पेड़ों का मालिक नगर निगम होता है। इस बारे में नगर निगम को भी लिख दिया गया है।