चंडीगढ़
10 दिसम्बर 2021
दिव्या आज़ाद
वार्ड नं. 22 से कांग्रेस उम्मीदवार व समाज सेवी बलविंदर कौर ने कहा कि वे चुनाव जीत जाने के बाद अपने वार्ड को सुंदर व व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए चुनाव जीत जाने के बाद अपने वार्ड में प्राथमिकता के तौर पर काम करेंगी।
वार्ड नं. 22 से कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर कौर ने शुक्रवार को अपना चुनाव प्रचार सेक्टर 32 सी व डी के रेजिडेंशियल एरिया से किया। यहां उन्होंने डोर डोर प्रचार यात्रा कर निवासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। डोर टू डोर प्रचार यात्रा के दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। जो निरंतर उनका मनोबल बनाये हुए थे। इतना ही नही डोर टू डोर प्रचार यात्रा के दौरान जिन जिन मार्गों से गुजरे निवासियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाई।
कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर कौर ने इस दौरान निवासियों की समस्याओं को सुना और चुनाव जीत जाने के बाद वार्ड में किये जाने वाले कार्यो को बताया। उन्होंने निवासियों से कहा कि सेक्टर 31, 32 व 33 के बाजारों में स्कूटर और कारों के लिए पार्किंग स्लॉट के साथ पार्किंग क्षेद्ध की पुनर्रचना की जायेगी जिससे सभी को सुविधा होगी। इतना ही नही संकरी गलियों, भीड़भाड वाली जगहों और पार्कों के पास वर्टिकल रोटेटरी सिक्योर्ड कार पार्किंग सिस्टम की स्थापना की जायेगी जिससे इस वार्ड में निवासियों और बाहर से आने वाले चालकों को सुविधा मिलेगी। वार्ड की सुरक्षा इंतजामों के तहत बलविंदर कौर ने कहा कि बाजारों, वार्ड के अंतर्गत सेक्टरों व स्कूलों के प्रवेश व निकास बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें।
उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की वे नगर निगम चुनाव में अपने वार्ड से कांग्रेस के निशान पर का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलवायें ताकि वार्ड सुंदर व व्यवस्थित बन सके।