कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर बंटी ने सेक्टर 42 रिहायशी एरिया व मार्किट में किया चुनाव प्रचार

0
904

चंडीगढ़

10 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है, वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी ने आज सेक्टर 42 सी के रिहायशी एरिया और मार्किट में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क साधा। इस अवसर पर उनके साथ इलेक्शन इंचार्ज सुनील शर्मा, सरपंच आनंद सिंह, आर सी डब्ल्यू ए चेयरमैन जीत सिंह, प्रेसिडेंट राज कुमार शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी वर्कर भी उपस्थित थे।


जसबीर सिंह बंटी ने लोगों से अपने समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद हरदीप सिंह बूटरेला ने वार्ड विकास की ओर ध्यान ही नहीं दिया। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को अमल में लागू कर पाने की ओर ध्यान ही नही दिया गया। वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था, पार्क मेन्टेन्स, शौचालय का रख रखाव इत्यादि की ओर ध्यान ही नही दिया गया। अगर वार्ड निवासियों का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिलता है और वो जीत कर निगम सदन में जाते हैं तो वो सदैव वार्ड निवासियों की सेवा में हाजिर रहेंगे और उनकी वार्ड समस्याओं को निगम सदन में गंभीरता से उठाएंगे।

LEAVE A REPLY