बंसल साहिब…अच्छा हुआ आप हार गए…आप को घमंड भी बहुत हो गया था : बबला

हां…अच्छा ही हुआ जो मैं हार गया…मुझे पता चल गया कि कौन मेरे साथ था और कौन खिलाफ : बंसल

चण्डीगढ़

21 नवंबर 2017

बीती रात सेक्टर 35  स्थित मेट्रो होटल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल द्वारा चण्डीगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रखी गई डिनर पार्टी में दिलचस्प डायलॉगबाजी देखने को मिली।

ये डायलॉगबाजी हुई चण्डीगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता दविंदर सिंह बबला व चण्डीगढ़ कांग्रेस के सुप्रीमो पवन कुमार बंसल के बीच जिसे सुन कर एक बारगी आसपास खड़े अन्य नेतागण भी भौंचक रह गए।

दरअसल डिनर पार्टी जब पूरे शबाब पर थी तो ऐसे में एक अवसर पर बबला व बंसल का आमना-सामना हो गया।

उन्हें देखते ही बबला ने उलाहना दे दिया कि बंसल साहिब…अच्छा हुआ आप हार गए…आप को घमंड भी बहुत हो गया था।

ये सुनते ही आस-पास खड़े नेतागण भौंचक हो गए। जमी-जमाई महफ़िल में जैसे किसी ने बम डाल दिया हो। सबको लगा कि पता नहीं, महफ़िल में अब क्या होगा…और इससे भी बड़ा सवाल था कि महफ़िल का अब क्या होगा!!!???

परन्तु बंसल जी भी ठहरे…ठहरे हुए नेता।

सो उन्होंने भी बिना मौका चुके तपाक से नहले पर दहला जड़ते हुए कह डाला कि हां…अच्छा ही हुआ जो मैं हार गया…मुझे भी पता चल गया कि कौन मेरे साथ था और कौन खिलाफ।

अनुभवी बंसल ने बेहद हल्के-फुल्के ढंग से माहौल हल्का कर दिया और सभी ने रहत की सांस लेते हुए फिर से दावत का लुत्फ़ उठाना शुरू कर दिया।

2 COMMENTS

  1. News regarding party has been pasted without verifying facts which is not a good journalism rather shows ur professionalism .

    • We know all the facts and things said there. Kindly don’t show your mentality by commenting on my professionalism rather go and check you facts about this news first.

LEAVE A REPLY