पंचायत समिति व जिला परिषद् चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका

धर्मेंद्र सिंह सैनी अपनी पत्नी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल

0
2200

चंडीगढ़

10 मई 2017

दिव्या आज़ाद

पंचायत समिति व जिला परिषद् के चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह अपनी पत्नी एवं मौजूदा जिला परिषद सदस्य कमलजीत कौर व अपने पिता जसवंत सिंह तथा  अन्य कई पंचों आदि के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने दड़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय प्रधान संजय टंडन, वरिष्ठ भाजपा नेता देसराज टंडन, महासचिव प्रेम कौशिक, पंचायत समिति चेयरमैन शिंगारा सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भट्टी, पार्टी के कोषाध्यक्ष राजकिशोर, मार्किट कमेटी चेयरमैन जुझार सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल दुबे आदि की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं व इसीलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
भाजपा प्रधान संजय टंडन व पार्टी की बड़ी संख्या में मौजूद लीडरशिप ने इन सभी का गर्मजोशी के साथ पार्टी में स्वागत किया।
संजय टंडन ने इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में देश दिन रात तरक्की कर रहा है। उनकी जनधन योजना, उज्जवला योजना एवं सबका साथ सबका विकास आदि की नीतियों के कारण देश में विकास व बदलाव की ब्यार बह रही है। उन्होंने    पंचायत समिति चेयरमैन के नेतृत्व में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी व कहा कि लालडोरे की समस्या का भी जल्द हल निकालकर गांववासियों को इससे छुटकारा दिलाया जाएगा।
इनके साथ शामिल होने वाले अन्य महत्वपूर्ण लोगों में पंचायत के मौजूद सदस्य ओमप्रकाश, दड़वा के पंच कर्ण यादव व किशोर, लंबरदार दलबीर सिंह राणा, पंचायत समिति सदस्य जसवंत सिंह, खालसा कालेज स्टूडेंट यूनियन के चेयरमैन इंदरजीत सिंह इंदी, हरबंस सिंह, राजिंदर सिंह काका, संदीप शर्मा पूर्व पंच, सुमित, संदीप सीटी, राजिंदर सिंह राजू, विनोद कल्याण, अमित सिंह बबलू, बलजीत सिंह, सोनू, कुलदीप सिंह, रनवीर सिंह व जगजीत सिंह बबलू आदि शामिल थे।
इन सभी का भाजपा में स्वागत करने वाले अन्य मुख्य नेताओं में जिला नंबर पांच के प्रधान हुकुमचंद, पूर्व जिला परिषद चेयमरैन हरभजन सिंह माड़ू, भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बलजीत सिंह सिद्धू, भाजपा जिला नंबर पांच के महासचिव नरेश कुमार, पंचायत समिति बहलाना के सदस्य उदय सिंह राणा, पंचायत सदस्य नंदकुमार यादव, सुनील गुप्ता, खुड्डा जस्सू के पूर्व सरपंच बलविंदर अत्री, सरपंच महेंद्र सिंह, जीएस बिल्ला, अमित कुमार, कैंबवाला के सरपंच दलीप कुमार, हरीश वर्मा के साथ-साथ पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली एवं भाजपा मंडल प्रधान (वार्ड नं. 29 व जिला नं. 5) चमनलाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.