चंडीगढ़
25 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई मीटिंगके पहुंची इंचार्ज रुचिरा चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ाव चेयरमैन यादविंदर मेहता मौजूद रहे। चंडीगढ़ कांग्रेससोशल मीडिया की इंचार्ज रुचिरा ने कहा कि आज राजनीतिमें सोशल मीडिया का अहम रोल हो चुका है। सोशल मीडियाके माध्यम से आप हर व्यक्ति व वर्ग तक अपनी बात पहुंचासकते है। आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा बनायेकांग्रेस के खिलाफ झूठ व दुष्प्रचार के मायाजाल को ध्वस्तकर दिया है। लोग बीजेपी के फैलाये झूठ को समझ चुके हैअब इनकीं चार साल की कारगुजारी पर सवाल कर रहे हैजिसका जवाब बीजेपी के नेता दे नही पा रहे है। अध्यक्षप्रदीप छाबड़ा ने कहा जिस सोशल मीडिया द्वारा झूठ के दमपर बीजेपी ने सत्ता हासिल की आज वो ही सोशल मीडिया केमाध्यम से लोग सवाल कर रहे है कि कहाँ है काला धन, कहाँहै 15 लाख रुपये, कहाँ हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को देने वालीनोकरिया, महंगाई कितनी कम हुई आदि। यादविंदर मेहता नेकहा देश मे सबसे ज्यादा युवा सोशल मीडिया का इस्तेमालकरते है और देश मे 60% वोटर ही युवा है कांग्रेस के नेताओंद्वारा देश पर दी कुर्बानियां, देश के विकास में उनका योगदानव पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जा रहा है युवा बीजेपी केझूठी बातों से ऊब चुके है वो देश का भविष्य राहुल गांधी मेंदेख रहे है और उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है वहांमौजूद अन्य नेताओं में सुनील यादव, हरभजन सिंह, उज्वलभसीन, मयंक पूरी, विकास पाल, मूकेश चौहान, दानिश अली, विनायक बंगीआ, मोहित सूरी आदि थे