कांग्रेस पार्षद देवेंद्र सिंह बबला पूर्वांचलवासियों को ‘भईए’ कह कर नयी मुसीबत में फंसे 

बबला को अल्टीमेटम- दो सितंबर तक लिखित में माफी मांगे नहीं तो घर का घेराव करेंगे पूर्वांचलवासी

0
2491
पूर्वांचलवासियों को ‘भईए’ कहना बबला की बीमार मानसिकता व तंग नजरिया : सुनील गुप्ता
चण्डीगढ़
29 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ नगर निगम की मासिक बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद देवेंद्र सिंह बबला द्वारा शहर में रह रहे करीब चार लाख से अधिक पूर्वाँचलवासियों के लिए इस्तेमाल किए गए ‘भईए’ श़ब्द से उनकी बीमार मानसिकता व तंग नजरिये का पता चलता है। ये कहना है चण्डीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता का। उन्होंने कहा कि यह लोग भूल जातें हैं कि पूर्वांचल के लोग सिर्फ यहाँ रिक्शा ही नहीं चलाते बल्कि प्रशासक, डी.सी., होम सेक्रेटरी, वित्त सचिव, पुलिस प्रमुख एवं कई प्रशासनिक व पुलिस के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर इस नगर के विकास में अपना सहयोग  व योगदान दिया है। पूर्वांचल वासी अत्यंत परिश्रमी होते हैं व अनेक शहरों के निर्माण-विकास कार्यों व परियोजनाओं को उन्होंने अपने खून-पसीने से सींचा है। गुप्ता ने इस मुद्दे पर अपनी संस्था के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की व बबला पर बरसते हुए कहा कि सुनील गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचलवासी अत्यंत परिश्रमी होते हैं व अनेक शहरों के निर्माण-विकास कार्यों व परियोजनाओं को उन्होंने अपने खून-पसीने से सींचा है। बबला ने समस्त पूर्वांचलवासियों का अपमान किया है इसलिए सभी को अपने दलगत व् निजी हितों से ऊपर उठकर उनके खिलाफ एकजुट होना होगा। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि बबला ने सोमवार 3 सितम्बर तक पूर्वांचलवासियों से लिखित में माफी नहीं मांगी तो पूरे शहर भर से पूर्वांचल के लोग से. 27 स्थित उनके घर का घेराव करके धरना व रोष प्रदर्शन करेंगे तथा उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई जाएगी। बैठक में आर एस यादव, शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश़ राय, सतीश़ झा, अशोक मेहता व टी.पी सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY