मेयर शहर का प्रथम नागरिक होता है क्या अब बैड करेक्टर होगा?: कांग्रेस

0
2042

चंडीगढ़

17 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

आज कांग्रेस भवन में हुई प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, दविन्दर बबला, हरफूल कल्याण, गुरबख्श रावत, रविंदर कौर गुजराल, ने कल होने वाले मेयर के चुनाव पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि आज बीजेपी का चाल,चेहरा ओर चरित्र जनता के सामने आ गया है , कुछ दिन पहले सांसद किरण खेर के सलाहकार सहदेव सलारिया के जन्मदिन हुई गोलीकांड का मुद्दा थमा नहीं था कि अब बैड करेक्टर ओर सजायाफ्ता को मेयर का कैंडिडेट  बना ये साफ हो गया कि बीजेपी अपराधियों के साथ है शहर को अपराध मुक्त करना तो दूर मेयर जो कि शहर का प्रथम नागरिक होता है उस कुर्सी पर किसी अपराधी को बैठाना चाहती है। कालिया को समाज का हवाला देकर मेयर का केंडिडेट बना एससी समाज को बांटने की कोशिश की है। हम किसी भी समाज के खिलाफ नही है परन्तु अगर वो आपराधिक छवि का होगा तो हम उसका डट कर विरोध करेंगे। कांग्रेस नेताओं  ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन एक तरफ लोकसभा की टिकट के लालच में सांसद किरण खेर के राजनीतिक सलाहकार सहदेव सलारिया के खिलाफ अपने हाईकमान को कम्पलेंट करते है और दूसरी तरफ बैड करेक्टर व सजायाफ्ता को मेयर का केंडिडेट बनाते है ये इनका दोहरा चरित्र नही है तो ओर क्या है भाजपा नेता सत्ता के सुख के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मेयर हरफूल चंद्र कल्याण द्वारा बीजेपी के मेयर के केंडिडेट राजेश कालिया द्वारा 2016 में नगर निगम के चुनाव के दौरान झूठा हलफनामा देने पर एसएसपी को कालिया के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की कम्पलेंट दर्ज करा दी गई है और आगे कांग्रेस कालिया की पार्षद की सदस्यता रद्द करने के लिए कोर्ट में केस भी करेगी।

LEAVE A REPLY