चण्डीगढ़
21 अगस्त 2021
दिव्या आज़ाद
से. 26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर निर्माणाधीन स्मार्ट एयर प्यूरीफायर पर सिटी ब्यूटीफुल चण्डीगढ़ की पहचान प्रतीक चिन्हों को उकेरा जा रहा है। प्रसिद्ध कन्टेम्परेरी आर्ट प्रैक्टिशनर व डिज़ाइनर फैज़ान के. राजा अपनी टीम के साथ दिन रात इस कार्य में पूरी तन्मन्यता के साथ जुटें हुए हैं। मूलत: बुलंदशहर के निवासी फैज़ान के. राजा छोटी से आयु में ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के कला विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ( विजिटिंग फैकल्टी ) भी के पद पर भी कार्यरत हैं। 14 वर्ष उम्र में उनको पेंटिंग का चस्का लग गया था और उन्होंने इस क्षेत्र में खूब नाम कमाया। वर्ष 2009 में उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौर के दौरान उन्हें उनका एक पोर्ट्रेट भेंट किया जो बोतल के अंदर था व खूब वाहवाही बटोरी। वे 27 भाषाओं के जानकार हैं व अनेक फॉण्ट भी विकसित कर चुके है तथा टाइपोग्राफी एवं कैलीग्राफ़ी में उनकी मास्टरी है।