कोरोना वायरस: कर्मयोद्धाओं को किया सम्मानित

0
1451
चंडीगढ़
30 मई 2020
दिव्या आज़ाद
कोरोना वायरस महामारी के संकट काल मे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी ही केवल कर्म योद्धा नही बल्कि इस दौर में मीडिया कर्मियों ने भी फ्रंट रनर की भूमिका बेहद ही बखूबी से निभाई है। पत्रकार भी हमारे सच्चे कर्म योद्धा है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये वगैर ही पल पल की खबर जनता तक पहुंचाई है। ये कहना है गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेजिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह का।
सेक्टर 19 स्थित गुरुद्वारा परिसर में आज आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकारों को सिरोपा पहना सम्मानित किया गया। इस मौके अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गुरुद्वारा साहिब में तैयार लंगर को गरीब और जरूरतमन्दों में 02 वक़्त का खाना उपलब्ध करवाया, ताकि वो लोग भूखे न सोयें।
प्रेजिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने इस अवसर पर श्री ग्रंथ साहिब के प्रकाश के सामने नतमस्तक हो समस्त मानवजाति की मंगल कामना की अरदास की ।

LEAVE A REPLY