चंडीगढ़
31 मई 2020
दिव्या आज़ाद
भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कंवीनर अवि भसीन को संवाद थियेटर ग्रुप, चंडीगढ़ द्वारा पर कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को सेवा करने पर उन्हें फूलों को गुलदस्ता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें थियेटर ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान उनके साथ गु्रप के अन्य सदस्यों में यशपाल कुमार, विकास नेगी, अरविंद शर्मा, संजय कुमार, आंकाक्षा शर्मा भी उपस्थित थे।
गौरतलव है कि अवि भसीन, जो कि भाजपा, चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल सेल के सक्रिय जिला संयोजक हैं उन्होंने एक ओर जहां उद्योग के विकास तथा उद्योगपतियों की विभिन्न समस्याओं को एकजुट होकर सुलझाने में मदद की है और वे उद्योगों के विकास के लिए सरकार की सहायता की है व इस संदर्भ में सरकार को सुझाव भी समय समय पर दिये हंै,वहीं दूसरी ओर कोरोना योद्धा अवि भसीन ने कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की है। जिसके तहत उन्होंने जरूरतमंद लोगों, पुलिस विभाग, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सिस व स्टाफ, शहर के सफाई कर्मी शामिल हैं।
इस मौके पर अवि भसीन ने कहा कि वे जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे है और भविष्य में भी जनताजर्नाधन के लिए इस प्रकार के प्रयास उनके द्वारा जारी रहेंगे। उन्होंने इस अवार्ड के लिए संवाद थियेटर ग्रुप का अभार व प्रशंसा प्रकट किया है।