मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स में पेड़ों की कटाई-छंटाई के कार्य का शुभारम्भ किया पार्षद जग्गा ने

0
1301

चण्डीगढ़

11 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर13, मनीमाजरा में आज स्थानीय पार्षद जगतार सिंह जग्गा ने पेड़ों की कटाई-छंटाई के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी व एमएचसी की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


एमएचसी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने इस मौके पर कहा कि हर साल उन्हें अधिकारियों को पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए बार-बार शिकायत करनी पड़ती है, तब कहीं जाकर सुनवाई हो पाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए एक समय सारणी निर्धारित की जानी चाहिए ताकि निवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। महासचिव एसए कुरैशी ने भी उनकी बात का समर्थन किया। आरडब्ल्यूए के वित सचिव एस के गौतम, कर्नल गुरिंदर ढिल्लों व संयुक्त सचिव ललित बजाज आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।     

LEAVE A REPLY