चंडीगढ़

24 दिसंबर 2019

दिव्या आज़ाद

सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल , सैक्टर 7- बी, चण्डीगढ़  के नन्हें- मुन्हे बच्चों द्वारा क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों नें प्रभु यीशू से संबंधित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल के प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया।शिक्षको नें प्रभु यीशू के जीवन पर कई रोचक प्रसंगो की जानकारी बच्चों को दी। बच्चों नें जिंगल- बैल की धुनों पर खूब डांस किया। सैंटा क्लॉज़ बने एक स्कूल के छात्र द्वारा सभी को टॉफ़िया और गिफ्ट दिए गए और घर जाकर शांति , भाई-चारे और आपसी मेलजोल और एकता की भावना का सन्देश  दिया गया ।

स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमति संगीता मित्तल द्वारा बच्चों को प्रभु यीशू की शिक्षाओं से अवगत कराया और जिस तरह मानवता की रक्षा करने के लिए भगवान यीशू नें अपना बलिदान दे दिया उन पर चलने का संदेश दिया और नए साल की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY