पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल से कैदी हुआ फरार

0
2157

पंचकूला

17 जून 2017

दिव्या आज़ाद 

पुलिस द्वारा कैदी की एम आर आई कराने के दौरान पुलिस की गिरफ्त से हुआ कैदी फरार।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से आये अन्य 3 आरोपियों ने मुलजिमों को छुड़ाने के लिए अस्पताल में बन्दुक दिखा फरार करने में हुए कामयाब।

पुलिसवालों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर दीपक नाम का कैदी हुआ फरार। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अम्बाला सेंट्रल जेल से लेकर आये गए थे दो कैदी। पुलिस की 2 टीम लेकर आए थी कैदियों को। डकैती के आरोप में दोनों आरोपी थे जेल में।

LEAVE A REPLY