चण्डीगढ़

23 अक्टूबर 2023

दिव्या आज़ाद

नवरात्रि के उपलक्ष्य में वार्ड नं. 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 35 के कम्युनिटी सेन्टर में डांडिया उत्सव आयोजित किया गया जिसमें 13वीं वाहिनी, सीआरपीएफ कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम में भगवान राम की वंदना की गई व मां भगवती की पूजा करते हुए डांडिया खेला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित थीं। सब ने मिलकर डांस किया व जम कर धमाल मचाया। प्रेमलता ने सब को आने वाले त्योहारों दशहरा, करवा चौथ, दीपावली, छठ पूजा, गुरपर्व, क्रिसमस व नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY