चण्डीगढ़
21 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
गांव दरिया में गांव के लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ रास्ता जाम किया क्योंकि पिछले कई महीनों से गांव से मखनमाजरा के लिए बाहर जाने के रास्ता था वो बिल्कुल भी चलने लायक नहीं रहा है क्योंकि यह पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। भाजपा किसान मोर्चा महासचिव धर्मेंद्र सिंह सैनी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस कारण बच्चों व बुजुर्गों का बाहर निकलना बिल्कुल ही बंद हो गया है। इसके अलावा कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके है।
चंडीगढ़ के अधिकारी हर बार कोरे आश्वासन देकर गांव के लोगों को धोखे में रख रहे हैं। सैनी की अध्यक्षता में हुए इस रोष प्रदर्शन में जे पी राणा, दीपक उनियाल, निक्कू पांडेय, संतु कश्यप, प्रेम राज, संजय यादव, करण यादव, रूपक झा, विशाल, हरबंश सिंह, बालम नेगी, मुन्ना सिंह, डी डी कंसल, हीरावती, शुष्मा देवी, अजय पांडेय, राजेश कुमार, राम कुमार आदि भी शामिल हुए।