चण्डीगढ़
स्थनीय गाँव दड़वा में आज बाबा साहेब आंबेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस मौके पर आयोजित समारोह में गाँव के निवासी एक बाल्मीकि दम्पति, जिसकी पांच बेटियां हैं, को उनकी सभी बेटियों के नाम 5100-5100 रूपये की एफडी करवा कर भेंट कीं। ये एफडी केंद्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर अमल करते हुए अरुण कुमार व सरोज बाला, बलवंत सिंह, देवी सिंह व सुशील कुमार, गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट एवं गाँव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बनवा कर प्रदान कीं। इस अवसर पर 9 और समाजसेवियों ने भी ऐसे गरीब परिवारों, जिनमें 2 या 2 से अधिक बच्चियां हैं, को भी 5100-5100 रूपये की एफडी करवा कर देने की घोषणा की। इन्हे आगामी 15 अगस्त को प्रदान किया जाएगा।
इस समारोह में लगभग 110 लोगों, जिनमें स्कूल के बच्चे व समाजसेवी शामिल हैं, को स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। गाँव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया की इससे पूर्व प्रधानमंत्री के सम्बोधन को भी बड़ी स्क्रीन लगा कर प्रसारित किया गया।
excellent points altogether, you simply gained a brand new reader. What would you recommend in regards to your post that you made a few days ago? Any positive?
Lovely site! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am taking your feeds also.