मोहाली
26 मार्च 2020
दिव्या आज़ाद
आज मोहाली प्रशासन द्वारा यहां पीजी में फंसे स्टूडेंट्स को पंजाब में उनके घर तक छोड़ने के लिए बस सर्विस का इंतज़ाम किया गया था। इसके लिए बसों की लिस्ट भी आ गई थी। यह बसें कल सुबह 4 बजे पुड्डा भवन फेज-8 से चलनी थी जिसमें 25 वर्ष तक के पीजी स्टूडेंट्स को उनके गांव या घर तक भेजा जाना था। लेकिन अभी थोड़ी देर पहले मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा कुछ कारणों की वजह से यह रद्द कर दिया गया है।
गौरतलब यह है कि यह मैसेज पूरे पंजाब में वायरल हो गया था। इसके बाद यह रद्द करना कितना सही है। बहुत से बच्चे अपने घरवालों को भी इसकी जानकारी भेज चुके हैं। ज़्यादातर छात्रों को इसके रद्द होने की भी सूचना नहीं होगी और वे कल सुबह के इंतेज़ार में बैठे होंगे। प्रशासन अब रद्द होने की जानकारी को जल्द से जल्द सब जगह पहुंचाने में लगा है।