चण्डीगढ़

4 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ शहर के औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शहर के मेयर राजेश कालिया से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष बी बी भारद्वाज, जरनैल सिंह, देवी दयाल, भूपेन्द्र सिंह, दलिप भारद्वाज शामिल थे।

इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने मेयर राजेश कालिया को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़ी समस्यें हैं जिनके कारण व्यापारियों व काम करने वाले वर्कस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। पार्किंग बोर्ड न लगने के कारण लोग कहीं भी अपनी गाड़ी लगा देते हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। सडक़ पर स्पीड ब्रेकर न होना भी एक बड़ी समस्या है। दिन प्रतिदन गर्मी बढऩे के कारण पानी की किल्लत होने लगी है। समय-समय पर सफाई न होना। जगह-जगह पर कुड़े के ढेर कई-कई दिनों तक ऐसे ही पड़े रहते हैं इन्हें उठाने वाला कोई नहीं जिस कारण हवा दूषित हो रही है जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है। इसी तरह और भी कई समस्याओं से अवगत करवाया और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल की सभी समस्याओं को ध्यानपर्वूक सुनने के पश्चात मेयर राजेश कालिया ने आश्वासन दिया कि वह इन सभी समस्याओं का समाधान समय रहते करवायेंगे।

LEAVE A REPLY