चंडीगढ़

22 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

इंडस्ट्रियल वकर्स के एक बैठक अमृतपाल सिंह चड्ढा कीअगुवाई में हुई जिसमें मांग की गई कि आईटी पार्क व आसपास केक्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या काफी बढ़ गई है इसके मद्देनजर आईटीपार्क में जल्द से जल्द ईएसआई डिस्पेंसरी की स्थापना की जाए। इसके अलावा बैठक में यह भी मांग की गई कि ईएसआई सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दी जाने के बाद रोजाना मरीजों कीआमद बढ़ गई है जिसके मुकाबले मिनिस्टीरियल स्टाफ व डाक्टरकम है इसलिए अधिकाधिक डाक्टर व फार्मासिस्ट एवं मिनिस्टीरियलस्टाफ की भर्ती की जाए ताकि ईएसआई डिस्पेंसरियां सुचारू ढंग सेकाम कर सकें।  साथ ही यह भी मांग की गई कि दिल्ली व अन्यराज्यों की ईएसआई डिस्पेंसरियों की भांति यहां भी मातृत्व सुविधाएंप्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी मांग है। एक अन्यमांग सेक्टर 29 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में एसएमओ आफिस वमिनिस्टीरियल स्टाफ को इसी प्रांगण में स्थित खाली पड़ी दूसरीबिल्डिंग में भी शिफ्ट करने के लिए उठाई गई क्योंकि यहां जगह कीबहुत तंगी हो गई है। उन्होंने ईएसआई विभाग के डीजी से इन मांगोंपर प्राथमिकता के आधार पर गौर करने की गुजारिश की।

चंडीगढ़ (हिमप्रभा ब्यूरो)। इंडस्ट्रियल वकर्स के एक बैठक अमृतपालसिंह चड्ढा की अगुवाई में हुई जिसमें मांग की गई कि आईटी पार्क वआसपास के क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या काफी बढ़ गई है इसकेमद्देनजर आईटी पार्क में जल्द से जल्द ईएसआई डिस्पेंसरी कीस्थापना की जाए। इसके अलावा बैठक में यह भी मांग की गई किईएसआई सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दी जाने के बादरोजाना मरीजों की आमद बढ़ गई है जिसके मुकाबले मिनिस्टीरियलस्टाफ व डाक्टर कम है इसलिए अधिकाधिक डाक्टर व फार्मासिस्टएवं मिनिस्टीरियल स्टाफ की भर्ती की जाए ताकि ईएसआईडिस्पेंसरियां सुचारू ढंग से काम कर सकें।  साथ ही यह भी मांग कीगई कि दिल्ली व अन्य राज्यों की ईएसआई डिस्पेंसरियों की भांतियहां भी मातृत्व सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि यह बेहदजरूरी मांग है। एक अन्य मांग सेक्टर 29 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरीमें एसएमओ आफिस व मिनिस्टीरियल स्टाफ को इसी प्रांगण में स्थितखाली पड़ी दूसरी बिल्डिंग में भी शिफ्ट करने के लिए उठाई गईक्योंकि यहां जगह की बहुत तंगी हो गई है। उन्होंने ईएसआई विभागके डीजी से इन मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर गौर करने कीगुजारिश की।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.