चंडीगढ़

5 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 46 स्थित धन्वन्तरि आयुर्वेदिक कॉलेज के नए आधुनिक ब्लॉक के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। इसके नक्शों को अप्रूवल के बाद निर्माण का काम जल्दी शुरू हो रहा है यह जानकारी कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर डी के चड्ढा ने कॉलेज के पासआउट छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण समारोह में संबोधित करते हुए दी। प्रमाणपत्र कॉलेज के महासचिव नरेश मित्तल ने बांटे।

डॉ चड्ढा ने बताया 83 हजार फुट क्षेत्र में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय मानक आधार पर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस कॉप्मलेक्स के बनाने से कॉलेज की सीटें 60 से बढ़ कर 100 हो जाएगी। उन्होंने बताया धन्वन्तरि कॉलेज में नए यू जी एवं पी जी कोर्स भी शुरू हो जायेंगे।

LEAVE A REPLY