धर्मपाल गोगा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ के प्रधान नियुक्त

0
1640
चण्डीगढ़
18 अक्टूबर 2019
दिव्या आज़ाद
गोगा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक से.-37 में हुई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चीफ पैटर्न शूरवीर सिद्धू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से धर्मपाल को गोगा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ का प्रधान नियुक्त किया गया। कमेटी के सलाहकार संदीप कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर में बाबा जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी। इसकी तैयारियों हेतु ये नियुक्ति की गई है। बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों राज, इंदल भगत, अश्विनी, अमित, संजीव, निखिल मोहन व साहिल आदि ने धर्मपाल को बधाई दी।

LEAVE A REPLY