श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धेनुमानस गौकथा का आयोजन

0
1784

चण्डीगढ़

14 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

गाँव कैम्बवाला, चण्डीगढ़ स्थित केवल देसी गायों के पवित्र धाम गोपाल गोलोकधाम गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धेनुमानस गौकथा का आयोजन किया जायेगा। 24 अगस्त से 28 अगस्त तक होने वाली ये गौकथा गाय को राष्ट्रमाता बनाने का देशव्यापी अभियान चला रहे गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी महाराज करेंगे। गौकथा रोजाना दोपहर 2:00 से सायं 6:00 बजे तक होगी जिसमें 29 राज्यों के प्रतिनिधि हजारों गौ भक्तों के साथ भाग लेंगे। कथा का निमंत्रण एवं प्रचार हेतु गोपाल मणि महाराज अपने भक्तों के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 पहुंचे जहां मंदिर के महासचिव शिव कुमार, समाजसेवी व सुखमय सेवा एवं चेरिटेबल समिति के अध्यक्ष वरिंदर भटारा और महिला संकीर्तन मंडल की प्रधान रमन चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया। धर्माचार्य गिरिवर शर्मा ने बताया कि गोपाल मणि जी महाराज की अध्यक्षता में 25 अगस्त को सुबह 10 बजे एक विशाल बैठक का आयोजन गौशाला में होगा जिसमें गाय को राष्ट्रमाता बनाने के देशव्यापी अभियान बारे चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.