मोहाली
6 फरवरी 2021
दिव्या आज़ाद
दिलप्रीत कौर वालिया ने आज देशभर में हुए चक्का जाम को पूरी तरह से सपोर्ट किया व बताया कि हमारे किसान भाईयों व बहनों के साथ हमारा पूरा सहयोग है जिसको देखते हुए आज मोहाली में आज़ाद ग्रुप के सभी दफ़्तर बंद रखे गए। दिलप्रीत कौर वालिया मोहाली वार्ड नंबर 23 से आज़ाद ग्रुप व आम आदमी पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार हैं।
दिलप्रीत ने आज फेज 10 मोहाली में डोर-टू-डोर कैंपेन किया और लोगों को ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को निरंतर किसानों का समर्थन करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि ‘ट्रैक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह मिलना मेरे लिए बहुत खास है। मैं खुद एक किसान परिवार से हूं और किसान आंदोलन को मेरा व हमारे पूरे परिवार का पूरा समर्थन है।
दिलप्रीत ने आज के कैंपेन के दौरान लोगों से मिलकर फेज 10 में आने वाली दिक्कतें सुनी व वासियों को फेज 10 में हर जरूरी विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि फेज 10 में सीवरेज, आवारा पशुओं से होने वाली दिक्कत, पेड़ों की छंटाई व पार्किंग की दिक्कत को वे जल्द से जल्द दूर करेंगी यदि वार्ड 23 में लोग ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को चुनते हैं। वे विकास करके वार्ड को प्रगति की ओर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगी।