आयुष निदेशालय, से. 24 में हवन पूजा करके श्री धन्वंतरि जयंती मनाई

0
1396
चण्डीगढ़
13 नवंबर 2020
दिव्या आज़ाद
आज श्री धन्वंतरि जयंती थी। इस अवसर पर से. 24 स्थित आयुष निदेशालय में विधिवत हवन-पूजा करके श्री धन्वंतरि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विशेष सचिव ( स्वास्थ्य ), चण्डीगढ़ एवं नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के निदेशक एसएस गिल (आईएएस), संयुक्त सचिव डॉ. नरेंद्र भारद्वाज, नोडल इंचार्ज डॉ. राजीव कपिला, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. अनंतजोत कौर, डॉ. अरुण कपिला व डॉ. अमन के साथ-साथ आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक श्री धन्वंतरि भगवान की पूजा-अर्चना एवं आरती की व प्रसाद बांटा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क एवं सेनेटाइजेशन लगाने आदि संबंधी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया।

LEAVE A REPLY