चण्डीगढ़
16 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद
अयोध्या मे राम मंदिर का निर्माण के मसले पर शिवसेना ( बाल ठाकरे ), चण्डीगढ़ की अहम् बैठक हुई। यह बैठक शिवसेना कार्यालय में पार्टी के स्थानीय कार्यकारिणी प्रमुख चंडीगढ़ परमजीत राजपूत की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती तो अध्यादेश ला कर राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी परन्तु उसने हिन्दुओ के साथ धोखा किया है। परमजीत ने कहा कि अब राम मंदिर का निर्माण शिवसेना करवाने जा रही है और इसी सिलसिले में 25 नवम्बर को शिवसेना पक्षप्रमुख अयोध्या जा कर मंदिर का नीव पत्थर रखेगे। परमजीत राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य मोहित शर्मा ने बताया कि मोहाली और चंडीगढ़ से तकरीबन 7 गाडिय़ों का काफिला 23 नवम्बर को अयोध्या के लिए कुछ करेगा। इस मौके पर शिवसेना कार्यकर्ता अखिलेश सक्सेना, राज कुमार व अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।